ट्वीटर ने हटाया सुशील मोदी का ट्वीट, लालू पर लगाया था गंभीर आरोप, लालू का कथित नंबर भी किया था सार्वजनिक
- Advertisement -
पटना – बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने बीते दिनों आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव पर एनडीए विधायक को प्रलोभन देने का आरोप लगाया था। लालू पर आऱोप को लेकर सुशील मोदी ने अपना पहला ट्वीट मंगलवार देर शाम किया था ट्वीट में सुशील मोदी ने लालू पर एनडीए विधायक को कॉल करने का गंभीर आरोप लगाया था, साथ ही ट्वीट में उन्होंने एक नंबर भी जारी किया था, अब उसे ट्विटर द्वारा हटा दिया गया है। ट्विटर के मुताबिक, इस ट्वीट में नियमों का उल्लंघन किया गया है जिसके कारण इस ट्वीट को हटा दिया गया है।
आइये जानते हैं सुशील मोदी द्वारा किए गए उस ट्वीट में आखिर क्या कुछ था।
सुशील मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से कहा था कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जेल से एनडीए विधायक को फोन करते हैं और उनकों मंत्री बनाने का ऑफर देते है। सुशील मोदी ने यहां तक उन फोन नंबर को भी जारी किया जिससे लालू प्रसाद यादव जेल से फोन करते हैं। यह मोबाईल नं 8051216302 है। सुशील मोदी ने कहा कि जब मैंने इस नंबर पर कॉल किया तो लालू यादव ने सीधा फोन उठाया। सुशील मोदी ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हुं कि इस तरह के डर्टी ट्रीक्स जेल से नही चलाएं। आप सफल नही होंगे।
- Advertisement -
इसके अलावा सुशील मोदी ने एक और ट्वीट किया था जिसमें लालू यादव की आवाज का ऑडियो था। सुशील मोदी ने इस ट्वीट के जरिए कहा – लालू यादव कैसे विधायकों को कॉल कर प्रलोभन देते हैं।
- Advertisement -
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट मे लिखा कि लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत। लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए।
इसे भी पढ़े –
कहीं लालू की जमानत रोकने की तैयारी तो नहीं कर रही बीजेपी? जानिए वायरल ऑडियो का माजरा
- Advertisement -