बड़ी खबर – लालू यादव की ऑडियो का आया सच, जानिए क्या लिखा हैं जांच रिपोर्ट में
- Advertisement -
पटना – बहुचर्चित चारा घोटाला मामलें में सजायफ्ता आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की ऑडियो की जांच हो गई है। वायरल ऑडियो को लेकर जेल प्रशासन की ओर से रांची उपायुक्त को मामले की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई हैं।
पहले जानिए पूरा मामला
दरअसल बीते बुधवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक ऑडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए कहा था कि लालू यादव की असलियत देख लीजिए , कैसे एनडीए के विधायकों को फोन कर खरीद फरोख्त की बात करते हैं। सुशील मोदी ने लालू यादव की कथित फोन कॉल की रिकोर्डिंग भी शेयर कर दी थी। उस रिकोर्डिंग के मुताबिक लालू यादव फोन पर बीजेपी के विधायक ललन पासवान से बात करते हैं और उन्हें स्पीकर के चुनाव में साथ देने को कहते है। कथित कॉल रिकोर्डिंग में साफ सुना जा सकता हैं कि लालू यादव ललन पासवान को समर्थन के बदले मंत्री बनाने की बात करतें है। ऑडियो के वायरल होते ही बिहार की राजनीति में घामासान मच गया था।
विधायक ललन पासवान ने इस मामले को लेकर भ्रष्ट्राचार निवारण अधीनियम के तहत लालू यादव पर एफआईआर भी दर्ज करवाया। वहीं इस मामले को लेकर जेल प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे जिसके बाद लालू यादव को केली बंग्ला से रिम्स के वार्ड में शिफ्ट किया गया। अब इस ऑडियो की असलियत सामने आ गई है। आइए जानते हैं क्या कुछ लिखा है ऑडियो की जांच रिपोर्ट में ।
- Advertisement -
लालू यादव की ऑडियो का सच जानने के लिए जेल आईजी ने जिला प्रशासन से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी थी । अब जेल प्रशासन की ओर से रांची के उपायुक्त को मामले की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरक्षा में तैनात जवानों की लापरवाही से ही संभवतः मोबाइल लालू प्रसाद यादव तक पहुंचा हो और उन्होंने बात की हो। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। जांच रिपोर्ट में मोबाइल पर बातचीत करने की बात स्पष्ट तौर पर नहीं कही गई है। अब देखना ये होगा कि क्या यही जांच रिपोर्ट काफी हैं या फिर औऱ भी मामले की तफ्तीश करने की जरूरत है।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
जानिए आखिर क्यों LJP को खुश करने की फिराक में आरजेडी, रीना पासवान हो सकती हैं महागठबंधन के राज्यसभा प्रत्यासी
- Advertisement -