- Advertisement -
नई दिल्ली – राष्ट्रीय दलों की सम्पत्ति अक्सर चर्चाओं में होती हैं। आम लोगों के जहन में होता हैं कि ये नेता आखिर पैसा कहां से लाते हैं। तो आज जानिए कौन सी राष्ट्रीय दल हैं सबसे अमीर और कौन झेल रहा हैं पैसे की तंगी और कहां से आते हैं पैसे की फंडिंग।
कांग्रेस पार्टी ने अहमद पटेल के निधन के बाद वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को अपना खजांची बनाया है।
आपको याद करा दें कि कांग्रेस पार्टी 2019 इलेक्शन से पूर्व खजाने में कमी का जिक्र किया था। कमी को दूर करने के लिए कांग्रेस ने ट्वीट कर फंडिंग की अपील की थी। अब ऐसे में पवन बंसल नए कोषाध्यक्ष के तौर पर चुने गए हैं, तो क्या उनके लिए यह जिम्मेदारी निभाना कठिन होगा यह तो वक्त ही बताएगा इससे पहले हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर कांग्रेस के पास कितने हैं कुल संपत्ती
नेशनल पार्टी में कांग्रेस और एनसीपी की वार्षिक घोषित संपत्ति में कमी देखी गई है। कांग्रेस की संपत्ति वित्त वर्ष 2016-17 में 854.75 करोड़ रुपये थी जो वित्त वर्ष 2017-18 में 15.26% घटकर 724.35 करोड़ रुपये रह गई। वित्त वर्ष 2016-17 में कांग्रेस के पास 393.02 करोड़ रुपये का कैपिटल/रिजर्व फंड था जो अगले वित्त वर्ष 2017-18 में बढकर 400.15 करोड़ रहा।
कांग्रेस पार्टी पर 324.20 का रहा कर्ज अब 800.3 करोड़ की हैं संपत्ती
- Advertisement -
कांग्रेस पार्टी पर वित्त वर्ष 2016-17 में सबसे अधिक 461.43 रुपये की कर्ज थी। अगले वित्त वर्ष 2017-18 में पार्टी की यह देनदारी घटकर 324.20 करोड़ रुपये रह गई। इस तरह कांग्रेस पार्टी के पास कुल 1,124.5 करोड़ रुपये की संपत्ति थी जिसमें से 324.20 करोड़ रुपये की देनदारी घटा दिया जाए तो 800.3 करोड़ रुपये की संपत्ति बचती है।
- Advertisement -
अब बात बीजेपी की
बात भारतीय जनता पार्टी की करें तो वित्त वर्ष में उसकी कुल संपत्ति 1213.13 करोड़ रुपये थी जो 2017-18 में 22.27% बढ़कर 1483.35 करोड़ रुपये हो गई। बीजेपी के पास 2016-17 में 1193.10 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2017-18 में 1461.97 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं, बीजेपी पर वित्त वर्ष 2016-17 में 20.03 करोड़ रुपये की देनदारी थी जो अगले वित्त वर्ष में बढ़कर 21.38 करोड़ रुपये हो गई।
कॉर्पोरेट फंडिंग
राष्ट्रीय दलों में कांग्रेस कॉर्पोरेट/व्यापारिक दानदाताओं से दाने लेने के मामले में बीजेपी के बाद दूसरे स्थान पर रही। इसे 122 दानदाताओं ने 122.50 करोड़ रुपये जबकि बीजेपी को सबसे ज्यादा 1,573 दानदाताओं से 698.02 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली। इन दानदाताओं में वही शामिल हैं जिन्होंने 20 हजार रुपये से अधिक का दान दिया।
इसे भी पढ़े –
कहीं लालू की जमानत रोकने की तैयारी तो नहीं कर रही बीजेपी? जानिए वायरल ऑडियो का माजरा
- Advertisement -