जानिए आखिर क्यों LJP को खुश करने की फिराक में आरजेडी, रीना पासवान हो सकती हैं महागठबंधन के राज्यसभा प्रत्यासी
- Advertisement -
पटना – बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब एक नया दंगल शुरू होने जा रहा हैं। यह दंगल राज्यसभा में बिहार से हुए खाली सीट को लेकर हैं। हाल ही में एलजेपी नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा में हुए खाली सीट पर उपचुनाव हो रहें है। और इस चुनाव को लेकर आरजेडी ने बड़ा दांव खेला हैं। आरजेडी ने कहा कि यह बेहतर होगा कि रामविलास जी के निधन के बाद राज्यसभा में रीना पासवान उनकी जगह को पूरा करें । रीना पासवान एलजेपी नेता रामविलास पासवान की पत्नी हैं।
बता दें कि एनडीए ने राज्यसभा चुनाव के लिए सुशील मोदी को उम्मीदवार घोषित किया हैं। सुशील मोदी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहें हैं। बिहार में भाजपा अपने नेतृत्व में बदलाव करते हुए सुशील मोदी की जगह दो उपमुख्यमंत्री बनाया हैं, जबकी सुशील मोदी को एनडीए के तरफ राज्यसभा भेजने की तैयारी की जा रही है।
अब सवाल ये हैं कि महागठबंधन अपने किसी दल के नेता को छोड़ एलजेपी की रीना पासवान को राज्यसभा क्यों भेजना चाहती हैं।
- Advertisement -
मालूम हों कि एलजेपी ने विधानसभा चुनाव में महज एक सीट ही जीत पाई लेकिन दहाईयों ऐसे सीट पर महागठबंधन और एनडीए का खेल खराब किया हैं। बता दें कि एनडीए और महागठबंधन के बाद एलजेपी के पास सबसे ज्यादा 5.66 फिसदी वोट हैं। अनुमान के मुताबिक यह वोट एनडीए और महागठबंधन के किसी एक खेमें में जाता तो तस्वीर कुछ और होती। वहीं एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान एक युवा नेता हैं जो युवाओं को आकर्शित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभातें है। बिहार चुनाव के दौरान भी युवाओं का आकर्षण चिराग पासवान की ओर खूब देखने को मिला था। ऐसे में आरजेडी ने रीना पासवान को राज्यसभा भेजने की बात कर बड़ा दांव खेला हैं। अब गेंद एलजेपी के पाले में हैं और चिराग पासवान इसे किस प्रकार खेलते हैं यह देखना होगा।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
कहीं लालू की जमानत रोकने की तैयारी तो नहीं कर रही बीजेपी? जानिए वायरल ऑडियो का माजरा
- Advertisement -