आज 11 बजे की बैठक में होगा साफ, सिंघु बोर्डर पर किसानों का धरना रहेगा जारी या जाएंगे निर्धारित की हुई जगहों पर
- Advertisement -
पटना – कृषि कानून के विऱोध में देश भर से लगातार दिल्ली आ रहें किसानों का हुजूम दिल्ली हरियाणा (सिंघु) बोर्डर पर अपना डेरा डाल रहें है। सुरक्षा बलों ने बोर्डर के पूरे इलाके को सील बंद कर दिया हैं। किसान अपने जोशों- जुनुन से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें है। अब देखना ये होगा कि आखिर किसानों के इस मांगों को सरकार की ओर से कितनी तवज्जों दी जाती हैं।
किसानों के प्रदर्शन का क्या रूख रहेगा इसे लेकर रविवार को सुबह 11 बजे के करीब एक बैठक होनी हैं। उसके बाद ही तय होगा कि किसान बॉर्डर पर डटे रहेंगे या या फिर सुरक्षित इलाके में जाएंगे।

इस मामले को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगर किसान चाहते हैं कि भारत सरकार उनसे जल्दी बात करे तो उन्हें आंदोलन के लिए निर्धारित जगह पर जाना होगा। जैसे ही किसान सिंधु और टिकरी बॉर्डर से हटेंगे, उसके अगले ही दिन भारत सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार रहेगी।
- Advertisement -
गृह मंत्री के जवाब में किसान नेता जगजीत सिंह और शिवकुमार कक्का ने कहा है कि हम सरकार के साथ बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन शर्त नहीं होनी चाहिए। किसान नेताओं का कहना है कि हमें इस बात का दुख है कि अमित शाह ने कंडीशन लगाई है कि पहले आपको एक जो जगह दी गई है वहां जाना चाहिए। उसके बाद बातचीत होगी। यह ठीक नहीं है।
- Advertisement -

किसान नेताओं ने कहा कि बातचीत से ही समस्या का समाधान निकलता है। यह हम मानते हैं, लेकिन अमित शाह ने जो भी कहा है उस पर अवश्य बैठक होगी। हम विचार करेंगे कि हमें आगे क्या करना है।
इसे भी पढ़े –
कर्नाटक- इस बड़े भाजपा नेता के निजी सचिव ने की आत्महत्या की कोशिश, फिलहाल खतरे से बाहर
- Advertisement -