दिल्ली को चौतरफा घरने की तैयारी- सिंघु बॉर्डर, गाजियाबाद बॉर्डर, गाजीपुर सभी जगहों पर किसानों का महाजाम, पढ़े पूरी खबर
- Advertisement -
नई दिल्ली – देशभर से किसानों का हुजूम दिल्ली कूच कर रहे हैं। लाखों किसान दिल्ली आने के क्रम में है तो लाखों की संख्या में सिंघु बॉर्डर, गाजियाबाद बोर्डर, गाजीपुर बोर्डर पर धरना दे रहे हैं।
किसानों की मांग है कि तीन कृषि कानूनों को सरकार वापस ले और इसी मांग को लेकर किसान गांवों शहरों से दिल्ली आ रहे है।
गाजियाबाद और गाजीपुर को जोड़ने वाली सीमा पर बड़ी संख्या में किसानों ने डेरा जमाया हुआ है। यहां बीती रात बड़ी संख्या में किसान सड़कों पर रहे, कृषि कानून का विरोध किया। रातभर गाना गाया और एक दूसरे का हौसला बढ़ाया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर किसी तरह की ट्रैफिक मूवमेंट की इजाजत नहीं।
- Advertisement -
#WATCH Delhi: Farmers continue their protest at Ghazipur-Ghaziabad (Delhi-UP) border against the farm laws amid security deployment.
Visuals of farmers trying to break through the barricades at Ghazipur, Delhi pic.twitter.com/dMunJhmDdg
— ANI (@ANI) November 29, 2020
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा, 15 लाख दीप होंगे प्रज्जवलित, जानिए क्या क्या होगा मोदी के दौरे में खास
- Advertisement -