- Advertisement -
नई दिल्ली – देशभर से किसान अपनी मांगो को लेकर दिल्ली कूच कर रहें हैं। लाखों की संख्या में किसान दिल्ली आने की क्रम में हैं तो लाखों किसानों का जत्था दिल्ली के अनेकों सीमाओं पर धरना दे रहें है। अपनी मांगों को लेकर नए नए अंदाज में प्रदर्शन कर रहें हैं। लेकिन किसान के इस प्रदर्शन पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बेहद नाराजगी जताई हैं। किसान के प्रदर्शन को कांग्रेस और वामपंथियों का प्रदर्शन करार दिया हैं साथ ही सुशील मोदी ने प्रदर्शनकारियों को टुकड़े -टुकड़े गैंग भी कह दिया।
कांग्रेस और उसके वामपंथी दोस्त किसानों में भ्रम फैला रहे हैं
सुशील मोदी ने कहा कि कृषि बिल से खेती लाभकारी होगी, लेकिन कांग्रेस और उसके वामपंथी दोस्त किसानों में भ्रम फैला रहे हैं कि इससे बड़े कारपोरेट को फायदा होगा। सच यह है कि अब छोटे किसान भी सुनिश्चित मुनाफे के लिए आधुनिक तकनीक से खेती कर सकेंगे।
सुशील मोदी ने आगे कहा कि सच यह है कि मंडियां न केवल जारी रहेंगी, बल्कि सरकार उन्हें मजबूत करने के लिए करोडों रुपये खर्च कर रही है। एमएसपी में एनडीए सरकार ने भारी वृद्धि की। जब तथ्य किसानों के पक्ष में हैं, तब हताश कांग्रेस केवल आशंका और अविश्वास को तूल देकर अस्थिरता पैदा करने की राजनीति कर रही है।
कृषि कानून मंडी व्यवस्था के खिलाफ नही
- Advertisement -
पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि तीन नये कृषि कानून न मंडी व्यवस्था के खिलाफ हैं, न फसलों पर मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) से इसका कोई लेनादेना है, लेकिन कांग्रेस ने अपने शासन वाले पंजाब में पूरी ताकत झोंक कर किसानों के एक वर्ग में यह डर पैदा किया कि मंडियां खत्म हो जाएँगी और एमएसपी बंद हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि देश के 90 फीसद किसानों को भरोसा है कि जिस प्रधानमंत्री ने उन्हें स्वायल हेल्थ कार्ड और नीम लेपित यूरिया से लेकर किसान सम्मान योजना तक के लाभ दिये, वे कभी किसानों का अहित नहीं करेंगे। विपक्ष का असत्य पराजित होगा।
- Advertisement -
किसानों के बीच टुकड़े-टुकड़े गैंग और सीएए-विरोधी ताकत
दिल्ली के ताजा किसान आंदोलन में जिस तरह के नारे लगे और जिस तरह से इसे शाहीनबाग मॉडल पर चलाया जा रहा है, उससे साफ है कि किसानों के बीच टुकड़े-टुकड़े गैंग और सीएए-विरोधी ताकतों ने हाईजैक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
देश के 90 फीसद किसानों को भरोसा है कि जिस प्रधानमंत्री ने उन्हें स्वायल हेल्थ कार्ड और नीम लेपित यूरिया से लेकर किसान सम्मान योजना तक के लाभ दिये, वे कभी किसानों का अहित नहीं करेंगे।
विपक्ष का असत्य पराजित होगा।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 2, 2020
इसे भी पढ़े –
पसंद के व्यक्ति से शादी करना हर बालिग इंसान का मौलिक अधिकार हैं – कनार्टक हाईकोर्ट
- Advertisement -