किसान आंदोलन- पंजाब के कई बड़े हस्तियों ने लौटा दिए अवार्ड, 8 दिसंबर तक उतरेंगे सड़क पर
- Advertisement -
नई दिल्ली – किसान आंदोलन को लेकर अब केवल किसान ही सड़क पर ऐसा देखने मे नही आता। किसान आंदोलन को लेकर अब खेल और सिनेमा जगत के हस्तियां भी आगे आने लगे है। बीते दिनों ही क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह, रैप सिंगर हनी सिंह, पंजाबी गायक एक्टर दिलजीत समेत कई बड़ी हस्तियां प्रत्यक्ष रूप से किसानों के साथ खड़े है।
खेल और सिनेमा जगत के हस्तियों का मानना है कि अगर 8 दिसंबर तक कृषि कानूनों को लेकर तस्वीर साफ नही होती है तो उन्हें भी सड़क पर आना ही होगा।
वहीं पंजाब के कई बड़ी हस्तियों ने राष्ट्रीय पुरस्कार को लौटा दिया है भारतीय साहित्य अकादमी अवॉर्ड के विजेता सिरमौर शिरे डॉ. मोहनजीत, जसविंदर सिंह, पंजाबी ट्रिब्यून के एडिटर स्वराजबीर ने अपने अवॉर्ड्स को वापस लौटा दिया है. सेंट्रल पंजाबी लेखक एसोसिएशन के मुताबिक, किसान आंदोलन के समर्थन में ये अवॉर्ड लौटाए गए हैं। बीते दिन शिरोमनि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने अपना पद्म विभूषण लौटाया था।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
कंगना रानौत के बिगड़े बोल – दिलजीत दोसांझ से कहा – ओ करन जौहर के पालतू ..
- Advertisement -
- Advertisement -