वैक्सीन डोज लेने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री को हुआ कोरोना, वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने दी सफाई
- Advertisement -
नई दिल्ली – कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया को एक अच्छी खबर की आस हैं और इसके बेहतरी के लिए पूरी दुनिया अनेकों संस्थानों में जी तोड़ मेहनत किया जा रहा हैं। भारत में भी कई कंपनियां वैक्सीन बनाने में लगी हैं। इनमें से एक हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक भी हैं। भारत बायोटेक कोवैक्सीन बनाने में लगी हैं जिसकी हाल ही में ह्यूमन ट्रायल किया गया हैं।
कोवैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी भाग लिया था। उन्होंने कोवैक्सीन का डोज लेकर लोगों को आश्वस्त करने की कोशिस किए कि वैक्सीन पूरी तरह सफल हैं। अब खबर आ रही हैं कि वैक्सीन लेने 14 दिनों बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कोरोना हो गया हैं। अब सबकी निगाहें वैक्सीन बनाने वाली कंपनी पर हैं।
- Advertisement -
अनिल विज के कोरोना पॉजिटिव होने पर अब भारत बायोटेक ने भी अपनी सफाई दे दी हैं। भारत बायोटेक ने सफाई देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की प्रभावकारिता वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के 14 दिनों के बाद दिखता है। कंपनी ने कहा कि वैक्सीन तभी ज्यादा असरदार होगी जब किसी व्यक्ति ने टीके की दोनों डोज ली हो।
कंपनी ने कहा कि वैक्सीन के तीसरे चरण के डबल-ब्लाइंड और रैंडमाइज्ड होते हैं, जहाँ 50% विषय (ट्रायल में भाग लेने वाले) टीका प्राप्त करते हैं और 50% लोग प्लेसीबो प्राप्त करते हैं।
इसे भी पढ़े –
हाईकोर्ट ने जेल प्रशासन को लगाई फटकार, किसके आदेश से लालू यादव को पेइंग वार्ड से बंगले में शिफ्ट किया गया।
- Advertisement -