कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन का 11वां दिन, सिंघु बोर्डर निहंग सिक्खों ने संभाला मोर्चा
- Advertisement -
पटना – नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी है। दिल्ली-हरियाणा (सिंधु बॉर्डर) पर लाखों किसानों का हुजूम पिछले 10 दिनों से लगातार 24 घंटे दिन रात डटी है। किसानों का आंदोलन केवल सिंघु बोर्डर ही नही बल्कि गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर भी जारी है। इसके अलावा बुराडी ग्राउंड पर भी कुछ किसानों का आंदोलन चल रहा हैं।
किसानों और सरकार के बीच 5 राउंड की बात हो चुकी है, लेकिन गतिरोध जारी है। अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। इसी के साथ सबकी निगाहें अब 9 दिसंबर को सरकार के साथ होने वाली किसानों पर बातचीत पर टिकी है।
सिंघु बोर्डर पर निहंग सिक्खों ने मोर्चा संभाला
सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहें किसानों की संख्या हर रोज बढ़ रही है तो यहां फोर्स की तैनाती में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर स्क्वाड, स्पेशल सेल के सीनियर अफसर भी अब ड्यूटी में तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बॉर्डर पर आईटीबीपी, आरएएफ, सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए है. यहां पर नए सिरे से सीमेंटेड बैरिकेडिंग की जा रही है।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
एफआईआर पर तेजस्वी का चैलेंज, कहा – निकम्मी सरकार में ताकत हैं तो गिरफ्तार करके दिखाएं
- Advertisement -
- Advertisement -