बब्बर खालसा से जुड़े पांच आतंकी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे
- Advertisement -
नई दिल्ली- दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में बब्बर खालसा से जुड़े पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। किसान आंदोलन के बीच बब्बर खालसा से जुड़े ये आंतकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भी काम करते थे। पुलिस ने इन्हें दिल्ली के शकरपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। पांचों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह पांचों दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके निशाने पर भाजपा के नेता और आरएसएस से जुड़े लोग थे। गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली पुलिस इन पांचों आतंकियों से लगातार पूछताछ कर रही है।
शौर्य चक्र विजेता की हत्या में शामिल रहे हैं आतंकी
इनमें से शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या के दो आरोपी भी शामिल हैं। बता दें कि इसी साल अक्टूबर महीने में पंजाब में बलविंदर सिंह की हत्या की गई थी। तबसे पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। मंगलवार भारत बंद है ऐसे में समय में इनकी गिरफ्तारी बड़े सवाल खड़े कर रही है। गिरफ्तार आतंकियों के नाम शब्बीर अहमद, अयूब पठान, रियाज राठर, गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह है। इनमें से दो पंजाब और तीन कश्मीर से बताए जा रहे हैं। गुरजीत सिंह और सुखदीप ने अक्टूबर में पंजाब में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या की थी।
पाकिस्तान की खुफिया एंजेसी के इशारे पर करते थे काम
- Advertisement -
- Advertisement -
दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान बब्बर खालसा के इन पांचों आतंकियों का कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से भी निकला है। पुलिस की मानें तो आइएसआइ के इशारों पर ये आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। किसान आंदोलन के दौरान इनकी मौजूदगी भी कई तरह के सवाल पैदा कर रही है?
बड़ी वारदात को देना चाहते थे अंजाम
कहा जा रहा है कि ये पांचों आतंकी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। पूछताछ में पता चला है कि इन पांचों में से 2 जम्मू तो 3 पंजाब से जुड़े हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एनकाउंटर के बाद पांचों आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि खुफिया सूचना पर जब दिल्ली पुलिस ने आतंकियों को घेरा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, जवाबी फायरिंग में पांचों आतंकियों का गिरफ्तार कर लिया गया।
Read This
लालू की बेटी अनुष्का कांग्रेस से लड़ेगी चुनाव, पार्टी नेताओं के बीच चर्चा तेज
- Advertisement -