तेजस्वी यादव हो सकते है गिरफ्तार, JDU MLC नीरज कुमार बोले भ्रष्टाचार का वंश है
- Advertisement -
पटना – बिहार के मुख्य विपक्षी आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव जल्द गिरफ्तार हो सकते है ऐसा कहना जेडीयू नेता नीरज कुमार का है। सूत्रों की माने तो जनता दल यूनाईटेड इस मामले में ठोस रणनीति तैयार कर रही हैं। 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसे कई मौके पर जेडीयू नेता ने कहा कि तेजस्वी जमानत पर बाहर हैं कोरोना काल से उबरते ही वह फिर जेल जाएंगे। अब यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आता दिख रहा हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल किसानों को लेकर चल रहे देश व्यापी आंदोलन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को चौतरफा घेरा है। पहले शासन व्यवस्था औऱ भ्रस्टाचार को लेकर हमला लगातार थे अब एक और नया मोर्चा खोल दिया है।
बीते दिनों तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान अपने नेताओं के साथ किसानों के समर्थन में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किए इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। प्रदर्शन के बाद तेजस्वी यादव पर आरोप लगे कि वह सरकार से बिना इजाजत प्रदर्शन हुड़दंग मचाए हैं जिसके बाद तेजस्वी यादव समेत 18 नेताओं पर एफआईआर भी दर्ज हुआ।
अपने ऊपर एफआईआर दर्ज होते ही तेजस्वी यादव आगबगूला हो गए। उन्होंने सरकार को कायर और निकम्मी करार देते हुए बोले कि अगर हिम्मत है तो उनको गिरफ्तार कर के दिखाए।
- Advertisement -
- Advertisement -
अब इस मामले में जेडीयू mlc नीरज कुमार ने बयान दिया है किजेडीयू नेता व विधान पार्षद नीरज कुमार (JDU MLC Neeraj Kumar) ने कहा है कि तेजस्वी चिल्लाना (Crying) बंद करें, उनकी गिरफ्तारी भी होगी और वे जेल भी जाएंगे।
एमएलसी नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में कहा है कि भ्रष्टाचार के वंशबेल (Heir of corruption) तेजस्वी यादव को जरूर गिरफ्तार किया जाएगा और वे जेल भी जाएंगे। आगे उन्होंने याद दिलाया कि तेजस्वी ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के जंगलराज के दौर में नौकरी के नाम पर किसानों की जमीन तरुण के नाम से लिखवाया था। साथ ही यह भी लिखा है कि तेजस्वी अब चिल्लाना बंद कर दें।
इसे भी पढ़े –
जदयू नेता को अंडरवर्ल्ड की धमकी, ‘भाजपा और आरएसएस के साथ उठाना बैठना बंद करो नहीं तो अंजाम बुरा होगा’
- Advertisement -