बंगाल चुनाव – ममता बनर्जी की घेराबंदी करने उतरी भाजपा, जेपी नड्डा दो दिनों के बंगाल दौरे पर
- Advertisement -
नई दिल्ली – बिहार विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद भाजपा की नजर बंगाल पर है। ममता बनर्जी का किला ढाहने के लिए भाजपा हर सम्भव प्रयास में जुट गई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे है, नड्डा बंगाल में पार्टी के कैडर को मजबूत करने के साथ-साथ बूथ स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करने के लिए अनेकों कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष पश्चिम बंगाल में राज्य के नेताओं के साथ अनेकों बैठकें और सभी मुद्दों पर गहरा मंथन करेंगे। खबर है कि जेपी नड्डा इस दौरान वे भाजपा के नौ पार्टी कार्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष भवानीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के मिशन ‘और नोई अन्याय (और नहीं अन्याय)’ को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
- Advertisement -
बता दे कि 2021 मई के महीने में पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव होना है। यहां विधानसभा की कुल सीट 294 है जिसमें ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस 211 सीटों के साथ सत्ता पर काबिज है। बंगाल में अपनी स्थिति को सुधारने के साथ सत्ता हासिल करने को लेकर बीजेपी ने लड़ाई का बिगुल बजा दिया है।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
कृषि कानून वापस नही, मगर तीन संसोधनों पर राजी, जानिए अमित शाह और किसान नेता की बातचीत में क्या हुआ
- Advertisement -