किसान आंदोलन- शाह के साथ किसानों की मीटिंग नहीं बनी बात, सरकार वापस नहीं लेना चाहती है कृषि कानून
- Advertisement -
नई दिल्ली- कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक बात नहीं बनी है । यह बैठक रात 11 बजे समाप्त हुई। मीटिंग से बाहर आकर अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हनन मुला ने कहा कि कल (बुधवार) विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच अब कोई बैठक नहीं होगी। मंत्री ने कहा है कि कल किसान नेताओं को एक प्रस्ताव दिया जाएगा। सरकार के प्रस्ताव पर किसान नेता बैठक करेंगे।
किसान नेता हनन मुला ने यह भी कहा कि सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि कल (बुधवार) सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर दोपहर 12 बजे बैठक होगी। मंगलवार की बैठक के नतीजों से साफ है कि किसानों का आंदोलन अभी जारी रहेगा। किसान नेता हनन मुला ने बताया कि 11 बजे सरकार उनके पास प्रस्ताव भेजेगी और दोपहर 12 बजे किसान मिलकर बैठक करेंगे। उसके बाद आगे की रणनीति तय होगी। बैठक से पहले किसानों का कहना था कि कोई बीच का रास्ता नहीं है। हमें गृह मंत्री से हां या ना में जवाब चाहिए। कानून वापसी से कम कुछ मंजूर ही नहीं है।
इन 13 नेताओं को बुलाया गया
1. राकेश टिकैत
2. गुरनाम सिंह चढूनी
3. हनन मुला
- Advertisement -
4. शिव कुमार कक्का जी
5. बलवीर सिंह राजेवाल
6. रुलदू सिंह मानसा
- Advertisement -
7. मंजीत सिंह राय
8. बूटा सिंह बुर्जगिल
9. हरिंदर सिंह लखोवाल
10. दर्शन पाल
11. कुलवंत सिंह संधू
12. बोध सिंह मानसा
13. जगजीत सिंह दल्लेवाल
- Advertisement -