- Advertisement -
पटना- बिहार में महागठबंधन ने किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन किया। लेकिन महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव भारत बंद के दौरान कहीं नजर नहीं आए। इसके लेकर जेडीयू तेजस्वी पर हमलावर हो गया है। जेडीयू नेता ने लालू यादव को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या तेजस्वी यादव राजनीतिक आपदा है।जेडीयू नेता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने पूछा है कि आठ दिसंबर को भारत बंद में शामिल होने की बात कहकर तेजस्वी यादव कहां और क्यों गायब हो गए?
राजनीतिक आपदा है लालू के लाल- नीरज कुमार
- Advertisement -
नीरज कुमार ने लालू को लिखे पत्र में कहा है कि तेजस्वी यादव ने पांच दिसंबर को पटना गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास किसानों का साथ देने की शपथ लेते हुए भारत बंद में शामिल रहने की बात कही थी, लेकिन वे लापता रहे। उन्होंने लालू से पूछा है कि वे कहां हैं, बताएं। नीरज कुमार ने लालू से यह भी पूछा है कि क्या तेजस्वी यादव राजनीतिक आपदा हैं, जो बाढ़ हो या कोरोना, लुप्त पाए जाते हैं।
सुशील मोदी ने भी उठाए तेजस्वी की शैली पर सवाल
तेजस्वी के भारत बंद के दौरान नहीं दिखने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में बीजेपी सांसद सुशील कुमार कुमार मोदी ने भी सवाल उठाए थे। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा था कि तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह काम कर रहे हैं। जिस तरह भारत बंद का आह्वान कर तेजस्वी स्वयं दिल्ली चले गए, वैसे ही राहुल गांधी को जैसे मौका मिलता है, विदेश चले जाते हैं। बिहार चुनाव के समय भी राहुल गांधी शिमला में आराम कर रहे थे। साल 2019 में बिहार में चमकी बुखार (AES) से बच्चों की मौत के वक्त भी तेजस्वी राज्य में नहीं दिखे थे। 2019 में ही जब पटना जल-जमाव से परेशान था, तेजस्वी कहीं नहीं दिखे थे। सुशील मोदी ने तंज भरे लहजे में यह भी कहा कि उनकी भगवान से प्रार्थना है कि ऐसा नेता प्रतिपक्ष हमेशा रहे, ताकि एनडीए को सरकार में बने रहने का मौका मिलता रहे।
Read This
लालू यादव की बेटी कांग्रेस सिंबल पर रेवाड़ी से लड़ेगी चुनाव! जानिए पूरी खबर
- Advertisement -