कल जेल से बाहर आ सकते है लालू प्रसाद यादव , सीबीआई ने किया था विरोध
- Advertisement -
पटना – आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लेकर कल बहुत बड़ा दिन होने वाला हैं। बहुचर्चित चारा घोटाला के तीन मामले में लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई हैं। वहीं दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में बेल याचिक पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में रांची आरजेडी अध्यक्ष को रांची की सीबीआई कोर्ट से 7 साल की सजा सुनाई गई हैं। अब तक आरजेडी अध्यक्ष ने आधी सजा काट ली हैं और इसी आधार पर कोर्ट से जमानत की मांग की हैं।
लालू यादव की जमानत याचिका 12 दिन पहले कोर्ट ने टाल दी थी। उस दौरान सीबीआई ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव को बेल नही मिलनी चाहिए, सीबीआई ने कहा कि लालू यादव अभी आधी सजा नही काटी हैं। इस पर लालू प्रसाद यादव के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि राजद सुप्रीमों ने आधी सजा काट ली हैं।
इस पर HC की तरफ से सरकार को लालू यादव की सजा का रिकॉर्ड वेरिफाई करने के लिए कहा था. और यह बताने को कहा था की आधी सजा पूरी हुई है या नहीं।
- Advertisement -
अब अगर लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल जाती हैं तो निश्चित तौर पर वह जेल से बाहर आ जाएंगे। लालू यादव के खिलाफ पांच मामलों में चार में उन्हें सजा सुनाई गई हैं और तीन मामलों में उन्हें जमानत भी मिल गई, जबकि एक मामले में अभी सीबीआई कोर्ट में ट्रायल चल रहा हैं।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
पश्चिमी बंगाल दौरे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, कैलाश विजयवर्गीय घायल
- Advertisement -