फ़रीदाबाद- निकिता हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी तौसिफ ने बचने को चली यह चाल
- Advertisement -
फरीदाबाद – हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर को दिन दहारे सिर में गोली मारने वाला तौसीफ सजा से बचने के लिए नई चाल चलने जा रहा है। तौसिफ ने पुलिस पर पर आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा चार्जशीट में ठीक तरीके से जांच नही किया गया,इतना ही नही वह इस पूरेे जांच को एकतरफा बताकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
तौसिफ की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई ,अब अगली सुनवाई 7 जनवरी को होनी है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनीस खान ने बताया कि उन्होंने एक दिसंबर को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपील की थी। जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई।
- Advertisement -
बता दें कि न्यायाधीश अल्का सरीन की अदालत में याचिका सुनी गई। इस दौरान दोनों पक्षों के वकील मौजूद थे। वकील अनीस ने आरोप लगाया कि पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने में जल्दबाजी की है। तीन महीने का समय होने के बावजूद पुलिस ने एक सामाजिक दबाव को देखते हुए बिना आरोपी पक्ष की जांच किए चार्जशीट पूरी कर दी|
दायर याचिका मामले में अदालत ने पुलिस को केस की डिटेल रिपोर्ट के साथ आने के लिए कहा है। अगली सुनवाई सात जनवरी 2021 को होगी। निकिता तोमर हत्याकांड में बुधवार को अभियोजन पक्ष ने छह गवाहों को पेश किया। हालांकि कार्रवाई लंबी चलने के कारण केवल चार लोगों के ही बयान दर्ज हो पाए। बुधवार को हुई सुनवाई में सभी गवाहों को केवल कागजों को पूरा करने संबंधी बयान के लिए ही बुलाया गया था।
- Advertisement -