द डर्टी पिक्चर की अभिनेत्री आर्या बनर्जी की मौत, खून से लथपथ मिला शव
- Advertisement -
कोलकत्ता – फिल्म “द डर्टी पिक्चर” में विद्या बालन के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री आर्या बनर्जी ( Arya Banerjee) की संदिग्ध मौत हो गई है। महज 33 वर्षीय अभिनेत्री आर्या बनर्जी का शव कोलकाता स्थित उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। दक्षिणी कोलकाता इलाके के जोधपुर पार्क स्थित उनके घर में आर्या मृत पाई गई हैं।
अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ऐक्ट्रेस का शव खून से सना था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अभिनेत्री के घर में दाखिल हुई, पुलिस के अन्दर जाते ही नाजारा बेहद खौफनाक था, आर्या (Arya Banerjee) मृत बेड पर पड़ी थी। उनकी नाक से खून बह रहा था और आसपास में उल्टियां कर रखी थीं। काम के लिए अभिनेत्री के घर पहुंची नौकरानी ने पुलिस को सूचना दी थी और कहा था कि वह फोन नहीं उठा रही हैं। फिलहाल पुलिस आर्या बनर्जी की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी है।
- Advertisement -
अभिनेत्री आर्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बनर्जी अपने घर में अकेले कुत्ते के साथ ही रहती थीं। उनकी बहन सिंगापुर में रहती हैं। उनके कमरे से शराब की कई बोतलें बरामद की गई हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, हर दिन की तरह मेड काम करने के लिए आर्या ( Arya Banerjee) के घर पहुंची थी। उसे जब कई बार कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो पड़ोसियों को जानकारी दी। घर अंदर से बंद पाया गया है। हम जांच कर रहे हैं।’
इसे भी पढ़े – आज किसान करेंगे टोल नाका फ्री, यूपी के सभी टोल प्लाजा पर पुलिस -PAC तैनात
- Advertisement -
- Advertisement -