जेल की शान शौकत देख लोग बोले हमें भी जेल में डालो, लग्जरियस जेल की फोटोज हुईं वायरल
- Advertisement -
नई दिल्ली – सोशल मीडिया पर इन दिनों कारावास की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि टेलीविजन के सामने कई सारे टेबल और सोफे लगे हैं। इस तस्वीर को देखकर आम इंसान यही कहेंगे कि यह कोई होटल या रेस्तरां की तस्वीरें हैं। लेकिन वास्तविकता ये है कि यह यूरोप की एक जेल की फोटो है।
ट्विटर पर नॉर्डिक देशों (डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड और आइसलैंड) की जेलों की फोटोज वायरल हो गई हैं और कई लोग अपने घरों की इन तस्वीरों की तुलना करने लगे हैं।
ट्विटर यूजर @IDoTheThinking ने नॉर्डिक देशों की कारावास की कुछ तस्वीरें अपलोड करते हुए लिखा कि जेल की ये फोटोज अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के 2.2 लाख रुपये प्रति महीने के किराए वाले अपार्टमेंट जैसे नजर आ रहे हैं। उनके इस ट्वीट को कुछ ही घंटे में 4400 से अधिक बार रिट्वीट किया गया।
- Advertisement -
ट्विटर यूजर @IDoTheThinking की एक और फोटो वायरल हो गई जिसमें उन्होंने स्वीडन और अमेरिका की जेल की फोटो पोस्ट कर पूछा कि अगर आपका मकसद लोगों का पुनर्वास करना और उनको आपराधिक जिंदगी से दूर करना है तो किस जेल के वातावरण से बेहतर रिजल्ट मिलेगा?
- Advertisement -
बता दें कि कुछ लोग पोस्ट देखने के बाद ‘लग्जरियस’ जेल के विरोध में भी नजर आए। यूजर @slovborg ने तर्क दिया कि ऐसे जेल अगर हर जगह बन जाएं तो लोग जानबूझकर अपराध करेंगे ताकि यहां समय बिता सकें।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जेल की तस्वीरों को अपने घर से तुलना करते हुए लिखा कि इन जेलों की फोटोज हमारे घर से भी अधिक सुंदर दिखाई दे रही हैं। वहीं, कई लोगों ने ट्वीट्स में यह भी लिखा कि अब वे नॉर्वे जाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, कॉलेज के कई छात्रों ने कहा कि उनके कमरे भी इतने बेहतर नहीं हैं।
इसे भी पढ़े –5 औरतों को एजेंट ने दुबई में 2-2 लाख में बेचा, घरों में काम दिलाने का झांसा देकर गलत धंधो में घकेला
- Advertisement -