बड़ी खबर – जीतन राम मांझी का ऐलान, बंगाल चुनाव में हम उतारेगी उम्मीदवार
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव में चार सीटे जीतने वाली हम पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बड़ा ऐलान किया है। हम की राष्ट्रीय परिषद ने पटना में रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया कि पार्टी पश्चिम बंगाल में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी
पश्चिम बंगाल में होने वाली चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने को कहा गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई इस बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व मंत्री डा. संतोष कुमार सुमन ने की। प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने स्वागत किया।
- Advertisement -
मीटिंग के बाद पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि हर जाति और धर्म के गरीब मेरे लिए परिवार है। उनके हित के लिए काम करेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरेंगे। हर बेरोजगार बेटा-बेटी के लिए काम करेंगे। उन्होंने गया की तरह हर जिले में संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया।
- Advertisement -