बीजेपी महासचिव ने दिए विवादित बयान, कहा आंदोलन में एक प्रतिशत भी किसान नही, टुकड़े टुकड़े गैंग शामिल
- Advertisement -
नई दिल्ली – कृषि कानून के विरोध में बीते 18 दिनों से दिल्ली के सीमाओं पर किसान आंदोलनरत है। इस बीच सरकार द्वारा आरोप लगाया गया की किसानों के बीच भड़काऊ तत्व भी मौजूद है जो किसानों को कानून को लेकर भ्रमित कर रही है। अब भाजपा नेता अरुण सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है। अरुण सिंह ने कहा कि यह किसानों का आंदोलन नही बल्कि यह टुकड़े टुकड़े गैंग का आंदोलन है।
बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि किसान तो भोले-भाले हैं, लेकिन इनमें टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग घुस गए हैं जिनके बारे में बात करना जरूरी है। बीजेपी नेता अरुण सिंह ने राजस्थान के जयपुर में ये बात को कही। अरुण सिंह जयपुर में हुई पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।
- Advertisement -
मालूम हो कि कि बीजेपी की ओर से निरंतर दावा किया जा रहा है कि कुछ राजनीतिक दल और लेफ्ट संगठनों ने किसानों के आंदोलन को हाईजैक किया है और हिंसा करने के लिए भड़काया जा रहा है
विगत दिनों किसानों के प्रदर्शन के बीच एक मंच पर शरजील इमाम, उमर खालिद समेत कुछ ऐसे एक्टिविस्टों की तस्वीर छपी थी, जो वर्तमान में जेल में हैं। प्रदर्शन में इनकी रिहाई की मांग की गई थी, जिसके बाद बीजेपी ने किसान आंदोलन पर सवाल उठाने शुरू किए।
- Advertisement -