यूपी के राजनीति में औवेसी की दस्तक, ओमप्रकाश राजभर के मुलाकात कर गठबंधन का फैसला, गरमाई यूपी की सियासत
- Advertisement -
लखनऊ- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन औवेसी ने सुहेलदेव राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात कर यूपी के सियासी पारे को बढ़ा दिया है। बिहार विधानसभा चुनावों में मिली सफलता के बाद औवेसी ने अपनी नजरें उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों पर टिका दी हैं। ओवैसी प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने सुहेलदेव राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की।
राजधानी लखनऊ में कानपुर रोड पर स्थित एक होटल में ओवैसी और राजभर के बीच मुलाकात हुई। राजभर के साथ मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए औवेसी ने कहा कि ‘अभी हम दोनों आपके सामने बैठे हुए हैं। हम राजभर जी की लीडरशिप में साथ खड़े हैं और काम करेंगे।’
ओवैसी यूपी में छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ सकते हैं। राजभर के साथ मुलाकात से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी ओवैसी के साथ मिलकर लड़ने का संकेत दे चुके हैं। शिवपाल कह चुके हैं कि जितनी भी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां हैं, हम उन सभी पार्टियों से बात करेंगे।
छोटे – मझौले दलों को जोड़ने की जुगत में अखिलेश यादव, जानिए कौन कौन है साइकिल पर सवार
- Advertisement -
अखिलेश भी कर चुके हैं छोटे दलों से गठबंधन का ऐलान
- Advertisement -
अखिलेश यादव भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों में सपा छोटे दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी। दरअसल समाजवादी पार्टी बड़े दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ चुकी है लेकिन परिणाम अपेक्षाकृत नहीं मिले हैं। अब देखने वाली बात यह होगी की सपा औवेसी की पार्टी से गठबंधन करती है या नहीं । अगर औवेसी अलग चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित तौर पर सपा के लिए परेशानी बढ़ाएंगे।
Read This-
जीतन राम मांझी ने की तेजस्वी यादव की तारीफ, सियासत गरमायी
- Advertisement -