छपरा के पूर्व विधायक राम प्रवेश राय के पुत्र प्रिंस राय की गोली मारकर हत्या
- Advertisement -
पटना -बिहार में कानून व्यवस्था इस प्रकार बदहाल है कि वहाँ एक कारोबारी की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या किया और शव को चिराई घर के पास फेक दिया गया। मृत कारोबारी छपरा के जदयू विधायक स्व. रामप्रवेश राय के बेटे प्रिंस राय है।
- Advertisement -
जानकारी के मुताबिक प्रिंस राय की हत्या भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पुराने पोस्टमार्टम हाउस के पास हुई, जहां रेलवे लाइन और सड़क के बीच अपराधियों ने प्रिंस को निशाना बनाया। गुरुवार की सुबह उसका शव मिला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दे कि प्रिंस राय टायर का कारोबारी था, उनके पिता रामप्रवेश राय विधायक रह चुके हैं। रामप्रवेश राय जिला परिषद के अध्यक्ष और जदयू के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रिंस की लाश के पास से दो मोबाइल फोन, एक जिंदा कारतूस, 1020 रुपए बरामद हुए हैं । प्रिंस के सीने में गोली लगी है। सदर SDPO एमपी सिंह ने हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।
- Advertisement -