लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य कामना के लिए तेजप्रताप यादव पहुँचे मथुरा,श्री राधारानी मंदिर में की पूजा हवन, योगी सरकार पर भी बरसे
- Advertisement -
पटना – तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को चिंतित नज़र आ रहे है। दरअसल रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद के डॉक्टरों ने जानकारी दी कि लालू यादव की किडनी 75 फीसदी काम करना बंद कर दिया है। इस जानकारी के बाद लालू यादव के चाहने वाले उनके लिए दुआ और आराधना करने में जुट गए, वहीं उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने लालू यादव की स्वस्थ कामना लिए कृष्ण नगरी मथुरा पहुचे है।
तेजप्रताप मथुरा के बरसाने में श्री राधारानी की मंदिर में पूजा हवन कर पिता के स्वथ्य लाभ की कामना किये, इसके बाद वह मौजूदा योगी सरकार पर भी जमकर बरसे।
तेजप्रताप जब बरसाना से दर्शन कर लौट रहे थे इस दौरान उनकी नजर मंदिर के निकट एक गढ्ढे पर पड़ी, यह गढ्ढा एक वर्ष पूर्व रोपवे के लिए खोदे गए थे। यहां जानवर विचरण कर रहे थे। तेजप्रताप अपने मित्र लक्ष्मण को लेकर गड्ढे के निकट पहुंचे और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बोले पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बरसाना रोपवे को योगी सरकार गड्ढे में दबाना चाहती है।
- Advertisement -
मालूम हो कि श्रद्धालुओं को बरसाना के ब्रह्मंचल पर्वत स्थित श्रीराधारानी मंदिर के लिए तकरीबन 600 फीट की ऊंचाई पर 350 सीढ़ियां चढ़ कर श्रीजी के दर्शन करने जाना पड़ता है। सीढियां चढ़ने में असमर्थ बहुत से श्रद्धालु श्रीजी के दर्शनों से वंचित रह जाते है।
अखिलेश सरकार ने श्रद्धालुओं की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए करीब 20 करोड़ की लागत से 200 मीटर लंबे एवं 187 मीटर ऊंचे रोपवे को मंजूरी देकर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया था।
- Advertisement -
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में ही 23 दिसंबर 2016 को किसान नेता चौ. चरण सिंह की जयंती पर रोपवे का शिलान्यास किया था। अब इस शिलान्यास को चार साल बीत गए है लेकिन aajtak योगी सरकार उड़नखटोला को अमलीजामा नहीं पहना सकी है।
- Advertisement -