बिहार में अपराध पर बोले जीतनराम मांझी- आरजेडी चाहे तो बिहार में लग सकती है अपराध पर लगाम
- Advertisement -
पटना- बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर विपक्ष नीतीश कुमार हमलावर है। वहीं दूसरी तरफ सरकार आपराधिक घटानाओं पर लगाम को लेकर कोशिशों में जुटी हुई है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बेहद गंभीर हैं और कई बार इसको लेकर बैठक भी कर चुके हैं। बावजूद इसके लगातार हो रही घटनाओं को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार सरकार को घेरने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहा। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM पार्टी के मुखिया जीतनराम मांझी ने विवादित ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में जीतनराम मांझी ने लिखा है कि अगर राष्ट्रीय जनता दल चाहे तो सूबे में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सकती है।
बिहार के अपराध को लेकर चिंता का दिखावा करने वाले .@RJDforIndia और उनके सहयोगी दलों के नेताओं से आग्रह है कि आप अपने कार्यकर्ताओं और जेल में बंद नेताओं को समझा दें,तो सूबे में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा अपराधिक घटनाएँ यूँ ही खत्म हो जाएँगीं।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 18, 2020
विवादित ट्वीट से साधा आरजेडी पर निशाना
- Advertisement -
जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘बिहार के अपराध को लेकर चिंता का दिखावा करने वाले @RJDforIndia और उनके सहयोगी दलों के नेताओं से आग्रह है कि आप अपने कार्यकर्ताओं और जेल में बंद नेताओं को समझा दें, तो सूबे में 80 फीसदी से ज्यादा आपराधिक घटनाएं यूं ही खत्म हो जाएंगीं।’ HAM अध्यक्ष ने सीधे तौर पर अपने ट्वीट के जरिए मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी को घेरा है।
- Advertisement -
तेजस्वी की तारीफ भी कर चुके हैं जीतनराम मांझी
इससे पहले जीतनराम मांझी तेजस्वी यादव की तारीफ भी कर चुके हैं। जीतनराम मांझी जब कोरोना पॉजिटिव हुए थे तो तेजस्वी यादव ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की थी। जिसके बाद जीतनराम मांझी ने तेजस्वी की तारीफ करते हुए उन्हें बिहार का युवा नेता कहा था। तेजस्वी के तारीफ के बाद बिहार के राजनैतिक गलियारों में जीतनराम द्वारा तेजस्वी की तारीफ की खासी चर्चा हुई थी। इसके बाद लोगों ने माना था कि अभी भी दोनों नेताओं के सम्बंध मधुर बने हुए हैं।
इसे भी पढ़ें-
पिता लालू यादव से आज मिलेंगे तेजस्वी यादव, विधानसभा चुनाव के बाद यह पहली मुलाकात
- Advertisement -