आरजेडी का निर्देश – पार्टी फण्ड के लिए सभी MLA -MLC को हर महीने जमा कराने होंगे 10,000 रुपये
- Advertisement -
पटना – बिहार का मुख्य विपक्षी दल आरजेडी इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। विधानसभा में हुए खर्च को व्यवस्थित करने और आगे रणनीति को धार देने के लिए पार्टी आर्थिक मोर्चे पर मजबूत होना चाहती है और यही कारण है कि आरजेडी ने अपने सभी विधायक और विधानपारिषद के सदस्य़ को एक निर्देश जारी किया है।
पार्टी के निर्देशानुसार, सभी विधायक और विधान परिषद के सदस्य प्रति माह 10 हजार रुपये जमा करें।
- Advertisement -
- Advertisement -