बंगाल चुनाव- बोलपुर में रोड़ शो, अमित शाह की ममता बनर्जी को सीधी चुनौती, भीड़ देख कर अमित शाह गदगद
- Advertisement -
कोलकाता- पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह के दौरा का दूसरा दिन है। अपनी यात्रा के दूसरे दिन, शाह बीरभूम जिले में स्थित शांति निकेतन पहुंचे। यहां उन्होंने रवींद्र भवन में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह विश्व भारती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए। वह एक बाउल गायक के घर दोपहर का भोजन करने पहुंचे हैं। इसके बाद वह बोलपुर में हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्किल तक रोड शो किया। रोड शो में भारी भीड़ उमड़ने से अमित शाह गदगद नजर आए। बोलपुर कभी वामपंथियों का गढ़ रहा है। यहां कई बार दिग्गज वामपंथी नेता सोमनाथ चटर्जी सांसद रहे हैं। अमित शाह ने रोड़ के लिए बोलपुर को चुनकर ममता बनर्जी को सीधे चुनौती है। फिलहाल यहां इलाका टीएमसी के किले में सबसे मजबूत किला है। इसलिए अमित शाह ने बोलपुर को चुनकर ममता बनर्जी के सबसे मजबूत किले को दरकाने की शुरूआत की है।
अमित शाह ने बोला ममता बनर्जी पर हमला
रोड शो में मौजूद अपार भीड़ से गदगद अमित शाह ने कहा कि उन्होंने कई रोड शो किए हैं और देखे हैं, लेकिन ऐसा रोड़ शो उन्होंने जीवन में नहीं देखा है। अमित शाह ने कहा कि आज साफ हो गया है कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है। अमित शाह ने कहा कि जनता तय कर चुकी है अगली बार बीजेपी को सत्ता देगी। गृह मंत्री ने कहा कि ममता दीदी के प्रति लोगों का गुस्सा दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन की हवा चल रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन महज सरकार बदलने के लिए नहीं है बल्कि यह परिवर्तन बंगाल के विकास के लिए हैं। बांग्लादेश के आने वाले घुसपैठियों को रोकने के लिए हैं।
- Advertisement -
West Bengal is yearning for change.
Some glimpses from the ongoing road show in Bolpur. pic.twitter.com/tCVZZRR7Wd
— Amit Shah (@AmitShah) December 20, 2020
- Advertisement -
बाउल गायक के घर किया अमित शाह ने भोजन
रोड शो से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और मुकुल रॉय और दिलीप घोष सहित अन्य पार्टी नेताओं ने बीरभूम जिले के बोलपुर में एक लोक गायक के घर पर दोपहर का भोजन किया। अपने दौरे में उन्होंने गुरूदेव रविंद्र नाथ टैगोर को तभी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
- Advertisement -