जब सन्नी देओल ने अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी पर किया था चाकू से हमला, जानिए पूरी सच्चाई
- Advertisement -
मुंबई – फिल्मों की दुनिया बॉलिवुड में कहानियां तो बहुत है, मगर एक कहानी जो काफी चर्चित और मशहुर रही, वो है धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की। साल 1980 के आसपास हेमा मालिनी बॉलिवुड की ड्रीम गर्ल कहलाती थी, उस दौर के युवाओं के दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी पर एक शादीसुदा शख्स दिलों जान से फिदा था।
हेमा बॉलिवुड के कई सितारों को अपने हुश्न की जादू से धड़काया था, इनमें से संजीव कुमार और जितेन्द्र जैसे अभिनेताओं के नाम भी शामिल थे। तो दूसरी तरफ धर्मेंद्र का जलवा भी कुछ कम नही था, धर्मेंद्र की चार्मिंग पर्सनालिटी को देख हर जवां लड़की का दिल धड़क जाया करता था।
जवां लड़कियों के दिलों में बसने वाले धर्मेंद्र की दिलों पर किसी और का ही कब्जा था, और वो थी हेमा मालिनी। हेमा मालिनी के प्यार का जादू धर्मेन्द्र पर कुछ इस कदर चढ़ा था कि उन्होने ना तो अपनी पहली पत्नी की परवाह की और ना ही अपना बसा-बसाया घर टूटने की फिक्र ।
यहां तक तो सभी जानते है कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि जब हेमा मालिनी के प्यार में धर्मेंद्र पड़े तब वे चार बच्चे के पिता थे। धर्मेंद्र की पहली शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी।
- Advertisement -
- Advertisement -
प्यार की कहानियों को धर्मेंद्र और हेमा ने जल्दी ही एक नए रिश्ते का स्वरूप दे दिया। साल 1980 में हेमा और धर्मेंद्र ने किसी की परवाह किए बगैर शादी कर लिए । उस दौरान धर्मेंद्र के परिवार में हलचल मच गया था। धर्मेन्द्र को पहली पत्नी प्रकाश कौर और अपने बच्चों की नाराज़गी का सामना भी करना पड़ा था।
इसी हलचल और नाराजगी के बीच खबर बनी की सन्नी देओल पिता की शादी की खबर सुनकर सनी देओल ने हेमा मालिनी पर चाकू से हमला कर दिया था।
कहानी E24 के मुताबिक जब हेमा और धर्मेन्द्र ने विवाह किया उस वक्त सनी देओल की उम्र महज 23 साल थी। ये तो सभी जानते हैं कि सनी अपनी मां प्रकाश कौर के बेहद करीब हैं। कहा जाता है कि जब सनी देओल को हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की शादी की खबर मिली थी, तब सनी ने अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी पर गुस्से में चाकू से हमला कर दिया था। और उन्हें जख्मी भी कर दिया था। हांलाकि इस पूरे किस्से को लेकर सनी की मां प्रकाश कौर का कहना कुछ और ही था। जब इस बारे में प्रकाश कौर से सवाल किया गया था तब उन्होने इसे अफवाह कह कर टाल दिया था। बाद में उन्होने यह भी कहा था कि “ हर बेटा और बेटी चाहते हैं कि उसके पिता उसकी मां को ही सबसे ज्यादा प्यार करें। लेकिन इस मतलब यह नहीं है कि वह अपने पिता की जिंदगी में आई दूसरी महिला को मार देगा। मैं ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हूं लेकिन मैने अपने बच्चों को अच्छी तहजीब सिखाई है।”
लेकिन इस बात को भी नकारा नही जा सकता कि सनी और बॉबी ने अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी और सौतेली बहनों ऐषा और आहना देओल के साथ कभी नजदीकियां नही बनाई। वहीं हेमा मालिनी ने भी कभी धर्मेन्द्र के पहले परिवार की जिंदगी में कोई दखलंदाज़ी नहीं की।
- Advertisement -