बंगाल चुनाव- बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी टीएमसी में शामिल
- Advertisement -
कोलकाता-पश्चिम बंगाल की राजनीति अब रंग दिखा रही है । सत्तारूढ़ टीएमसी में तोड़फोड़ के बाद अब बीजेपी (BJP) के घर में भी तोड़फोड़ हो गई है। बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान सोमवार को टीएमसी में शामिल हो गई हैं।
सौमित्र, पश्चिम बंगाल की बिशुनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद हैं। उन्होंने पत्नी के टीएमसी में शामिल होने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझसे बातचीत के बगैर ही पत्नी ने यह फैसला लिया है।’ वहीं सुजाता ने कहा है कि घर के मामले घर में ही रहने चाहिए।
West Bengal: BJP MP Saumitra Khan's wife Sujata Mondal Khan joins Trinamool Congress in Kolkata. pic.twitter.com/xBukTrfEWB
— ANI (@ANI) December 21, 2020
- Advertisement -
- Advertisement -
यह भी पढ़ें-
बड़ी खबर – प्रशांत किशोर का दावा- अगर बीजेपी दो अंकों में सीट ले आई तो त्याग दुंगा ट्वीटर, सेव कर मेरा लें ट्वीट
- Advertisement -