कौन होगा नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी , नीतीश कुमार ने दिया सवाल का जवाब
- Advertisement -
पटना- राजनीति में अक्सर नीतीश कुमार के राजनैतिक उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा होती रहती है। हर कोई जानना चाहता है कि नीतीश कुमार की राजनैतिक विरासत को कौन सम्भालेगा। अब इस सवाल का जवाब खुद नीतीश कुमार ने दे दिया है। वो शख्स जो उनके बाद या गैर हाजिरी में सरकार और संगठन को संभाल ले, राम चंद्र प्रसाद सिंह, यानी आरसीपी होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार इसे अपना अंतिम चुनाव भी बता चुके हैं। वो बात अलग है कि उन्होंने फिर इसे ट्वीस्ट देकर अंतिम चरण का चुनाव बता दिया था। फिर भी नीतीश कुमार के बारे में माना जाता है कि वह जो कुछ भी बोलते हैं बहुत सोच समझ कर बोलते हैं।
नीतीश कुमार ने खुद लिए आरसीपी का नाम
- Advertisement -
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसे खुद पुख्ता किया है। पिछले दिनों प्रदेश कार्यालय में जब वे नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे, तो एक नेता ने पूछा कि आपकी गैर हाजिरी में पार्टी का काम कौन देखेगा? तब नीतीश कुमार कहा कि उनके बाद सब कुछ आरसीपी जी ही देखेंगे। यह पहला मौका था जब CM नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में अपने बाद पार्टी में उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी के बारे में बताया। राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ऐसे भी पार्टी में नीतीश कुमार के बाद नंबर दो के नेता माने जाते हैं। आरसीपी की जदयू संगठन पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। चुनाव में सीटों का बंटवारा हो या पार्टी प्रत्याशी चुनने की जिम्मेदारी, CM नीतीश उनपर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं।
इसे भी पढ़ें-
कोरोना पॉजीटिव जीतनराम मांझी की तबियत बिगड़ी, पटना एम्स में भर्ती
- Advertisement -