एसिड अटैक – मधुबनी के झंझारपुर में पत्नी और बेटी पर फेंका तेजाब, दोनों पूरी तरह झुलसी
- Advertisement -
मधुबनी – बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने दर्दनाक घटना को अंजाम दिया हैं। व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 30 वर्षीय विवाहिता बेटी पर तेजाब फेंक दिया। इस कांड में पत्नी और बेटी दोनों ही पूरी तरह झुलस गई हैं।
यह मामला अड़रिया संग्राम ओपी क्षेत्र के अड़रिया गांव का है, तेजाब से बुरी तरह झुलसी पीड़ित को तड़पते हालत में अनुमंडल अस्पताल में लाया गया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉ. सृष्टी ने नागो देवी व उसकी पूत्री रानी देवी को डीएमसीएच रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के मुताबिक दोनों मां- बेटी 90 फीसदी झुलस चुकी हैं। इस मामले पर ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार सहनी ने कहा कि एसीड अटैक की सूचना मिली है। कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
- Advertisement -
पीड़ित के पूत्र देवनारायन महतो ने बताया कि पिता संग्राम गांव के निकट एक मंदिर में बाबा बने हुए हैं। वे अक्सर घर पर आकर मां से मारपीट करते हैं। एक वर्ष पहले पिता ने मां का हाथ तोड़ दिया था। आज वे घर पहुंचे और मां को तेजाब से जला दिया, बचाने आई बहन पर भी तेजाब फेंक दिया।
पीडि़त के पूत्र देवनारायन ने बताया कि मां ने ही हमलोगों का पालन पोषण करती आई हैं। मां घर पर ही दुकान चलाती हैं उसी से परिवार चलता हैं।
- Advertisement -
- Advertisement -