2021 में फिर होगी चुनाव, तेजस्वी के इस बयान पर मांझी ने कहा मैं सहमत हुं लेकिन…पढ़े पूरी खबर
- Advertisement -
पटना – राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह मध्यवधि चुनाव के लिए तैयार रहे, अब इस बयान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी है।
तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि चुनाव तो होंगे, मैं इस बात से सहमत हूँ लेकिन विधानसभा चुनाव नही बल्कि उप-चुनाव होंगे।
- Advertisement -
तेजस्वी यादव के बयान का पलटवार करते हुए उन्होंने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस के कई नेता उनके साथ है. अगर वो हमरे साथ आकर मिल गए तो उप चुनाव तो होंगे ही. वहीं उन्होंने और कहा कि 14 जनवरी तक इंतजार कीजिए और देखिए कि किन-किन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे। वहीं सोमवार को राजद कि समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव ने 2021 में मध्यावधि चुनाव होने कि बात कही थी। साथ ही उन्होंने बिहार में मकर संक्रांति के राज्यभर में धन्यवाद यात्रा पर निकलने की भी बात कही थी।
आरजेडी की समीक्षा बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि सारी परिस्थितियां पार्टी के खिलाफ होने के बावजूद हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। राजद को सभी जाति धर्म का वोट मिला है, अगर कुछ लोगों ने उम्मीदवारों के खिलाफ काम नही किया होता तो पार्टी और भी बेहतर परिणाम लाती। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी
- Advertisement -