बिहार में मकरसंक्रांति के बाद होगा बड़ा आंदोलन, जानिए तेजस्वी यादव का आगामी प्लान
- Advertisement -
पटना – बिहार में एनडीए की सरकार को घेरने के लिए आरजेडी ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक में पार्टी ने निर्णय लिया कि बिहार में मकर संक्रांति के बाद बड़ा आंदोलन करेगी
समीक्षा बैठक का नेतृत्व करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी मकर संक्रांति के बाद पूरे राज्य में एक साथ बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान तेजस्वी यादव ने जहां लोगों से फीडबैक लिया तो वहीं उन्होंने कृषि कानून (Farmer Bill) को लेकर भी अपनी मंशा साफ कर दी।
- Advertisement -
पटना में तेजस्वी यादव ने कहा कि मकरसंक्रांति के बाद और ठंड के ढलते ही पार्टी जिलावार आंदोलन करेगी। जिसके लिए हमें अभी से तैयार होना है. हमें कृषि सुधार कानून को समझना होगा क्योंकि जब हम ही इस कानून को नहीं समझेंगे तब लोगों को क्या समझाएंगे. एमएसपी क्या है, कानून में कौन-कौन सी ऐसी बातें हैं जो किसानों को नुकसान पहुंचा रही हैं उसे पढ़ना होगा और आम आवाम को बताना होगा क्योंकि जब हम ही इस कानून को नहीं समझ पाएंगे तो आम लोगों को हम क्या समझाएंगे. किसान सुधार कानून को समझाइए, पढ़िए और फिर लोगो को बताइये. आज जो कानून पीएम मोदी लेकर आये है उससे पहले तो नीतीश जी लाये थे राजद ने उस समय भी विरोध किया था. हमलोगों को किसानों के साथ मिलकर आंदोलन को मजबूत करना है. हम मकर संक्रांति के बाद जिलावार आंदोलन करेंगे
- Advertisement -