डॉक्टर की आशंका के विपरीत आई लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट, जानिए एक घंटे की जांच में क्या आया निकलकर
- Advertisement -
रांची – आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव इन दिनों किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे है, और यही वजह है कि लालू यादव कारावास के बजाय रांची के रिम्स अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे है। कुछ दिनों पहले लालू प्रसाद यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष की किडनी महज़ 25 फीसदी ही काम कर रही है, डॉक्टर उमेश की यह जानकारी आशंका आधारित थी, डॉक्टर उमेश ने यह भी कहा कि लालू यादव की किडनी की डायलिसिस की आवश्यकता होगी। वहीं अब इस मामले में किडनी जांच की मेडिकल रिपोर्ट आ गयी है।
लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद की आशंका के विपरीत राजद प्रमुख की मेडिकल रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में पता चला कि लालू यादव की किडनी पहले की तरह काम कर रही है और उन्हें फिलहाल डायलिसिस की जरुरत नहीं है। हालांकि उनकी दाईं किडनी में स्टोन हैं और प्रोस्टेट की समस्या है, जिसका इलाज किया जा रहा है।
स्वास्थ्य के संबंध में बुधवार को यूरोलॉजी विभाग में करीब एक घंटे तक लालू यादव की जांच की गई। इसमें उनके खून में सिरम क्रिटनीन का लेवल 2.5 पता चला। डॉक्टरों के अनुसार जब ये लेवल 6 से ऊपर जाता है तब ही डायलिसिस की जरुरत पड़ती है।
- Advertisement -
डॉक्टर उमेश प्रसाद के द्वारा लालू यादव के स्वस्थ्य को लेकर मीडिया में अनाधिकृत बयानबाजी के लिए उन्हें नोटिस भी जारी किया गया।बयान में कहा गया कि लालू की तबियत ठीक है और वह रिम्स में चिकित्सा लाभ ले रहे हैं। इस मामले में झारखंड के कारा महानिरीक्षक वीरेन्द्र भूषण ने राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) से मिली आरजेडी प्रमुख की नई मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य स्थिर है और उनके स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।
इसे भी पढ़े –बिहार में लड़की के अपहरण से मचा हरकंप, सुशासन पर उठने लगा सवाल, नीतीश पहुंचे पुलिस मुख्यालय
- Advertisement -
-
बिहार में मकरसंक्रांति के बाद होगा बड़ा आंदोलन, जानिए तेजस्वी यादव का आगामी प्लान
-
2021 में फिर होगी चुनाव, तेजस्वी के इस बयान पर मांझी ने कहा मैं सहमत हुं लेकिन…पढ़े पूरी खबर
- Advertisement -