बिहार- राजद के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, अलाव के पास बैठे पार्षद पर ताबड़तोड़ फायरिंग
- Advertisement -
सुपौल- सुपौल के सदर थाना इलाके में पूर्व पार्षद ललित यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बीणा रोड स्थित अपने घर पर अलाव के पास बैठे ललित यादव पर अपराधियों ने अचानक कई राउंड फायरिंग कर दी। जिससे ललित यादव को सम्भलने का मौका भी नहीं मिला। पूर्व पार्षद के सिर और छाती पर तीन गोली लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

- Advertisement -
मृतक ललित यादव की पत्नी नीशा भारती वार्ड नंबर 28 की वार्ड पार्षद हैं। परिजनों के मुताबिक दो बाइक पर करीब चार से पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक ललित यादव को राजद समर्थक कहा जाता है। हालांकि, किन वजहों से ललित यादव की हत्या हुई है। हत्या की वजहों के अभी कोई खुल कर बात नहीं कर रहा है। पार्षद की हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
- Advertisement -