प्रधानमंत्री एक बटन दबाकर देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में भेजेंगे दो – दो हजार रूपए , ऐसे करें चेक
- Advertisement -
नई दिल्ली – पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की सातवीं किस्त शुक्रवार को किसानों के खातों में सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के तरफ से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि पीएम एक बटन दबाकर देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में कुल 18 हजार करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) केंद्र सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का लक्ष्य किसानों की आय में बढ़ोत्तरी करना है।
प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत सरकार प्रत्येक वित्त वर्ष में किसानों के बैंक खातों में कुल छह हजार रुपये की रकम ट्रांसफर करती है। यह रकम तीन बराबर किस्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली किस्त अप्रैल में किसानों के खाते में भेजी थी। इससे कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन से प्रभावित किसानों को काफी मदद मिली थी। इसके बाद सरकार ने अगस्त में दूसरी किस्त भेजी थी। इसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह से किसान तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे थे। अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बाबत स्पष्ट किया है कि 25 दिसंबर को सरकार किसानों के खातों में किस्त ट्रांसफर करेगी, जो अगले कुछ दिनों में लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में मिल जाएगी।
ऐसे कर सकते हैं चेक
- Advertisement -
1 सबसे पहले पीएम किसान योजना के अधिकारिक बेवसाइट पर जाएं
2 अब ‘Farmer’s Corner’ में आपको ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
3 ‘Beneficiary Status’ के लिंक पर क्लिक करके आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर में किसी एक विकल्प को चुनिए।
4 विकल्प अधारित अपना नंबर दर्ज कीजिए, उसके बाद Get Data पर क्लिक करें
इसके बाद आपके सामने अब तक के सभी किस्तों की जानकारी निकलकर आ जाएगी।
- Advertisement -
- Advertisement -