किसान आंदोलन – दिल्ली आने वाली यूपी गेट के सभी लेन बंद, आवाजाही ठप
- Advertisement -
नई दिल्ली – किसानों का आंदोलन आज 31वें दिनों में प्रवेश कर गया हैं। कुछ दिनों पहले केन्द्र सरकार की ओर से किसानों को कानून में संशोधन के प्रस्ताव दिए गए थे लेकिन किसान किसी भी प्रस्तावों पर मानने को तैयार नही है। किसानों ने सरकार के संशोधन प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। यहां किसानों की एक ही मांग है कि तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों का वापस ले ली जाए, और इसी मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर जारी किसानों का प्रदर्शन शनिवार को 31वें दिनों में पहुंच गया।
इस बीच दिल्ली-यूपी और हरियाणा की आधा दर्जन से अधिक सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन जारी है। शनिवार सुबह किसानों ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए यूपी गेट पर सभी लेन बंद कर दी हैं, जिसके चलते दिल्ली से आवाजाही ठप हो गई है।
- Advertisement -
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने बीते दिनों वार्ता के नए प्रस्ताव किसानों को भेजा। जिस किसान संगठन शनिवार को फैसला ले सकते हैं। कहा जा रहा है कि इससे पहले शुक्रवार को किसान संगठनों ने इस पर विचार किया था। वहीं, केंद्र सरकार को उम्मीद है कि कुछ दिनों के दौरान किसानों के साथ बातचीत शुरू हो सकती है।
पिछले एक महीने से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली के लगभग सभी सीमाओं पर धरना दे रहे हैं और खेती कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। किसानों के इस आंदोलन के चलते दिल्ली-एनसीआर का आवागमन पिछले एक महीने से बुरी तरह त्रस्त है। चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर पिछले तीन दिनों से बंद है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश से दिल्ली जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
इसे भी पढ़े –माफिया को सीएम शिवराज सिंह की चेतावनी, गड़बड़ी करने वाले को जमीन में दस फीट गाड़ दूंगा…
- Advertisement -