पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची रिम्स पहुंचे तेजप्रताप यादव
- Advertisement -
रांची – आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव इन दिनों किडनी की गंभीर बिमारी से जुझ रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव की किडनी महज 25 फीसदी ही काम कर रही हैं। ऐसे में परिवार समेत आरजेडी कार्यकर्ताओं के लिए उनका स्वास्थ्य, चिंता का विषय बना हुआ हैं। एक सप्ताह पहले ही तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलकर लौटे हैं। वहीं अब तेजप्रताप यादव रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचकर अपने पिता से मिले हैं।
बताया जा रहा है कि तेज प्रताप की अपने पिता से पारिवारिक के अलावा राजनीतिक बातें भी होंगी। पिता-पुत्र के बीच बिहार की राजनीति को लेकर भी चर्चा होगी। संभावना है कि तेज प्रताप को लालू प्रसाद कुछ टास्क दें।
बीते दिनों यूरोलॉजी विभाग के द्वारा लालू यादव की किडनी की जांच की गई जिसमें पता चला कि लालू यादव की किडनी पहले की तरह काम कर रही है और उन्हें फिलहाल डायलिसिस की जरुरत नहीं है। हालांकि उनकी दाईं किडनी में स्टोन हैं और प्रोस्टेट की समस्या है, जिसका इलाज किया जा रहा है।
- Advertisement -
स्वास्थ्य के संबंध में बुधवार को यूरोलॉजी विभाग में करीब एक घंटे तक लालू यादव की जांच की गई। इसमें उनके खून में सिरम क्रिटनीन का लेवल 2.5 पता चला। डॉक्टरों के अनुसार जब ये लेवल 6 से ऊपर जाता है तब ही डायलिसिस की जरुरत पड़ती है।
आपको बता दें कि शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का दिन होता हैं। इस दिन ज्यादा से ज्यादा तीन लोग लालू प्रसाद यादव से मिल सकते हैं।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –किसान आंदोलन – दिल्ली आने वाली यूपी गेट के सभी लेन बंद, आवाजाही ठप
- Advertisement -