मेलबर्न में भारत की ऐतिहासिक जीत, दोहराया 39 साल पुराना कारनामा
- Advertisement -
नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम ने अस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। दूसरे टेस्ट मैच अस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंद दिया। वहीं पहले टेस्ट मैच की बात करें तो एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को शर्मनाक हार दी थी, लेकिन मेलबर्न में वापसी करते हुए भारतीय टीम ने कंगारुओं से हार का प्रतिशोध ले लिया हैं।
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ढेर कर 8 विकेट से मैच जीता था, लेकिन मेलबर्न ने टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
- Advertisement -
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के शतक और रवींद्र जडेजा (57) के अर्धशतक की बदौलत 326 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 200 रनों पर ढेर कर 8 विकेट से चौथे दिन ही मैच जीत लिया। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 से 11 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –छोटे कपड़ों में नोरा फतेही के नये डांस वीडियो ने मचाया धमाल, अंदाज देख छूट जाएंगे पसीने
- Advertisement -