आने वाले बजट पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन की बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर की चर्चा
- Advertisement -
नई दिल्ली- केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण ने बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में बजट पूर्व सुझावों पर बैठक की । जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और प्रदेश संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा संकलित सुझावों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त, विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा बजट से संबंधित सुझाओं का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। इस बैठक में कुल 17 प्रतिनिधियों ने अपने सहयोगियों के साथ सहभागिता की. प्रदेशों के विकास से लेकर अलग अलग क्षेत्रों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को भी वित्त मंत्री जी के सामने रखा । किसानों की समस्याएँ, मजदूरों की अपेक्षायें, उद्योग जगत की आकांक्षाएं एवं मध्यम आय वर्ग आगामी बजट से क्या आशा रखते हैं, इन बातों पर भी चर्चा हुई।
- Advertisement -
बैठक में शामिल प्रतिनिधियों ने सरकार की वित्तीय स्थिति को कैसे मजबूत किया जा सकता है इस पर भी वित्तमंत्री के साथ चर्चा की , जीएसटी और कर प्रणाली में उद्योग-व्यापारियों और आम जनता को क्या असुविधाएं आ रही हैं, इन सभी विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा देश के विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं को सुदूर क्षेत्रों तक पहुँचाने में कैसे अपनी भूमिका निभा सकते हैं और इस बजट में क्या नए प्रावधान हो सकते हैं, इन विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी ने तीन घंटों तक सभी पॉवर पॉइंट प्रेजेंटशन और प्रस्तावनाओं को ध्यान से सुना। बजट पूर्व की इस चर्चा में संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष जी, पार्टी महासचिव श्री अरुण सिंह जी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे।
- Advertisement -