बंगाल में वापस नहीं आयेगी बुआ-भतीजे की सरकार, ममता पर जमकर बरसे सुवेंदु अधिकारी
- Advertisement -
कोलकाता- तृणमूल कांग्रेस छोड़कर हाल में भाजपा में शामिल हुए बंगाल के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला। उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए सुवेंदु ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बिना कहा कि बुआ- भतीजे की सरकार बंगाल में फिर से नहीं लौटेगी। उन्होंने कहा कि तृणमूल की सरकार बंगाल को रसातल में लेकर चली गई है और अब लोग इससे उबकर एक और परिवर्तन चाहते हैं। इसीलिए इस अत्याचारी सरकार के अब जाने का समय आ गया है।
- Advertisement -
सुवेंदु ने हुंकार भरते हुए यहां तक कहा कि इस बार ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित घर में घुसकर भी कमल खिलाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बुआ और भतीजे को भी इस बार परास्त करेंगे। यह अत्याचार के खिलाफ लड़ाई है और हम तृणमूल को हराने के लिए ही भाजपा में आए हैं। सुवेंदु ने इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भूरा बाल साफ करो (भूमिहार, राजपूत, ब्राम्हाण व लाला) वाले नारे का भी जिक्र किया और इसको नए तरीके से परिभाषित किया । उन्होंने कहा कि भूरा बाल का मतलब होता कटमनी, सिंडिकेट वाली बुआ भतीजा सरकार को साफ करो का नारा दिया।
- Advertisement -