बड़ी खबर – श्याम रजक के 17 विधायक वाले दावे पर नीतीश कुमार ने दिया जवाब, जानिए सीएम ने क्या कहा
- Advertisement -
पटना – आरजेडी प्रवक्ता श्याम रजक ने दो दिनों पहले ही जेडीयू विधायक के संपर्क में होने का दावा कर बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है। अब सीएम नीतीश ने इस राजनीतिक भूचाल को नया रूख दे दिया हैं। दरअसल श्याम रजक ने अपने बयान में कहा कि कि सत्ता पक्ष के 17 विधायक हमारे संपर्क में हैं। वे यही चाहते हैं कि उन्हें राजद अपना लें।
श्याम रजक ने कहा कि दल-बदल कानून के तहत 17 विधायकों को अभी राजद में नहीं लिया जा सकता। जदयू को तोड़ने के लिए 25-26 विधायक होने चाहिए। तब दल-बदल कानून उन पर लागू नहीं होगा। अभी राजद इंतजार कर रहा है कि कुछ और विधायक संपर्क में आएं और जदयू को राजद तोड़ ले। हम उन्हीं विधायकों को लेंगे, जो समाजवाद के समर्थक और लालू यादव की विचारधारा पर चलने वाले हों।
इस मामले पर अब सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अगर किसी प्रकार का दावा कर रहा है, वे सब बेबुनियाद है, उसमें कोई दम नहीं है। ऐसी कोई बात नहीं है।
- Advertisement -
कोई भी अगर किसी प्रकार का दावा कर रहा है, सब बेबुनियाद है, उसमें कोई दम नहीं है। ऐसी कोई बात नहीं है : बिहार CM नीतीश कुमार, जेडीयू के 17 विधायकों के राजद के संपर्क में होने के दावे पर pic.twitter.com/6DGoNdKTjt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2020
- Advertisement -
दरअसल अरूणाचल प्रदेश में जेडीयू के टूटने से बिहार एनडीए के अन्दरूनी मामलों में सब कुछ ठीक नही दिख रहा हैं। जेडीयू ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष में बदलाव कर रणनीतिक साधने के कई संकेत दे दिए हैं।
इसे भी पढ़े –आरजेडी नेता श्याम रजक का दावा- कभी भी टूट सकती है जेडीयू, 17 विधायक हमारे सम्पर्क में
- Advertisement -