आरजेडी नेता श्याम रजक का दावा- कभी भी टूट सकती है जेडीयू, 17 विधायक हमारे सम्पर्क में
- Advertisement -
पटना- अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की घटना के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है।आरेजडी की पूरी नजर सत्ताधारी जदयू के विधायकों पर है। इस बीच, राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने दावा किया है कि सत्ता पक्ष के 17 विधायक हमारे संपर्क में हैं। वे यही चाहते हैं कि उन्हें राजद अपना लें।
श्याम रजक ने कहा कि दल-बदल कानून के तहत 17 विधायकों को अभी राजद में नहीं लिया जा सकता। जदयू को तोड़ने के लिए 25-26 विधायक होने चाहिए। तब दल-बदल कानून उन पर लागू नहीं होगा। अभी राजद इंतजार कर रहा है कि कुछ और विधायक संपर्क में आएं और जदयू को राजद तोड़ ले। हम उन्हीं विधायकों को लेंगे, जो समाजवाद के समर्थक और लालू यादव की विचारधारा पर चलने वाले हों।
जेडीयू का दावा भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहता है विपक्ष
- Advertisement -
यह भी पढ़े-
- Advertisement -
जीतन राम मांझी ने की तेजस्वी यादव की तारीफ, सियासत गरमायी
- Advertisement -