बड़ी खबर – राजद की जेडीयू को चुनौती, कहा- अपने MLA को बचा सकते हो तो बचा लो
- Advertisement -
पटना – बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर है। बीते दिनों आरजेडी प्रवक्ता श्याम रजक ने जेडीयू के 17 विधायक के संपर्क में होने का दावा कर सब के कान खड़े कर दिए थे, हालांकि बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका खंडन किया। अब खबर है कि आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने विधायक टूटने का बड़ा बयान दिया है।
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय ने चुनौती दी है कि जनता दल यूनाइटेड में टूट होना तय है, जदयू अपने विधायकों को बचा सकती है तो बचा ले। ये विधायक जल्द ही आरजेडी में शामिल हो सकते है।
तिवारी ने कहा, ”मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि जनता दल यूनाइटेड में नहीं होगी टूट, मगर सहयोगी ने अरुणाचल में उनके विधायकों को लिया लूट. अब किस मुंह से नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार में उनकी पार्टी नहीं टूटेगी. जनता का साथ पहले ही नीतीश कुमार से छूट गया है. अब जल्द ही उनकी पार्टी में भी टूट होगी. नीतीश कुमार ने बिहार में आरजेडी के 5 एमएलसी को तोड़ा था, जिसका बदला बीजेपी ने अरुणाचल में ले लिया. जदयू अब बचने वाली नहीं है”
मुख्यमंत्री ने बताया था बेबुनियाद बयान
- Advertisement -
कोई भी अगर किसी प्रकार का दावा कर रहा है, सब बेबुनियाद है, उसमें कोई दम नहीं है। ऐसी कोई बात नहीं है : बिहार CM नीतीश कुमार, जेडीयू के 17 विधायकों के राजद के संपर्क में होने के दावे पर pic.twitter.com/6DGoNdKTjt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2020
- Advertisement -
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आरजेडी नेता श्याम रजक के उस बयान को बेबुनियाद बताया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जनता दल यूनाइटेड के 17 विधायक उनके जरिए आरजेडी के संपर्क में हैं और जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे। नीतीश कुमार के इसी दावे पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड में टूट होना तय है।
- Advertisement -