यूपी – गायत्री प्रजापति के ऑफिस से 11 लाख के पुराने नोट बरामद, 80 सम्पतियों के दस्तावेज भी मिलें
- Advertisement -
लखनऊ -यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति इस समय जेल में है। प्रजापति रेप सहित खनन और अन्य कई आपराधिक मामले में नामजद है।सीबीआई भी उनसे लंबी पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई के मुकदमे को ही आधार बनाकर ईडी ने प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
अब खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने बुधवार को प्रजापति के लखनऊ, अमेठी व कानपुर स्थित उनके और उनके करीबियों के सात ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। ईडी ने कानपुर में उनके चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) के ठिकाने पर छापा मारकर तलाशी ली। छापों में 80 संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। साथ ही उनके लखनऊ स्थित ऑफिस से 11 लाख रुपये के पुराने नोट भी बरामद हुए हैं।
- Advertisement -
ईडी की जांच में सामने आया है कि गायत्री ने अपने कई ऐसे करीबियों के नाम पर संपत्तियां खरीदी हैं, जिनकी खुद की माली हालत बेहद खराब है। वे गायत्री के यहां ड्राइवर या घरेलू नौकर के रूप में काम कर रहे थे। ईडी इससे पहले गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के अलावा कई ऐसे लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिनके नाम पर संमत्तियों का लेन-देन हुआ है।
इसे भी पढ़े –बड़ी खबर – राजद की जेडीयू को चुनौती, कहा- अपने MLA को बचा सकते हो तो बचा लो
- Advertisement -