इस साल शुरू हो सकती हैं ‘धूम 4’, दीपिका पादूकोण होंगी विलन!
- Advertisement -
मुंबई – बॉलिवुड फिल्म धूम , धूम 2 और धूम 3 की सुरहिट होने के बाद अब धूम 4 की चर्चा सुर्खियों में हैं। यशराज की फिल्म धूम के इस पार्ट को लेकर लोगों में खूब उत्साह दिख रहे हैं। इस वर्ष य़शराज की कई फिल्में लॉंच हो सकती हैं जिनमें से धूम 4 भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि धूम सीरीज की फिल्में अपनी हॉलिवुड स्टाइल के ऐक्शन सीक्वेंस के लिए काफी मशहूर रही हैं। जिस तरिके से धूम के हर सीरीज में विलन ही लीड में देखा गया हैं इसलिए अब सवाल है कि धूम 4 में विलन कौन होगा? आपको बता दें कि धूम की पहली सीरीज में जॉन अब्राहम विलन बने, वहीं धूम 2 में रित्तिक रोशन और धूम 3 आमिर खान को देखा गया हैं।
- Advertisement -
अब चर्चा है कि धूम 4 में फीमेल विलन लाने की तैयारी है। ‘फिल्मफेयर’ की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘धूम 4’ में इस बार दीपिका पादुकोण विलन हो सकती हैं और प्रॉडक्शन हाउस इस बारे में उनसे बातचीत भी कर रहा है। पता चला है कि दीपिका भी ‘धूम 4’ में विलन का किरदार करने के लिए उत्साहित हैं लेकिन इस फिल्म को साइन करने के लिए पहले उन्हें अपनी डेट्स निकालनी पड़ेंगीं।
वैसे देखा जाए तो दीपिका इस वर्ष काफी व्यस्त शड्यूल में है बता दें कि दीपिका पहले ही यशराज के साथ शाहरुख खान के लीड रोल वाली फिल्म ‘पठान’ साइन कर चुकी हैं जिसकी अभी शूटिंग चल रही है। इसके अलावा दीपिका शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बन रही एक फिल्म में भी काम कर रही हैं जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे लीड रोल में होंगे। साथ ही खबर है कि दीपिका ने प्रभास के साथ भी एक फिल्म साइन की है।
- Advertisement -
- Advertisement -