सिडनी ग्राउंड में मो. सिराज को डॉग और मंकी कहे जाने पर भड़के विराट, कहा – गाली बर्दाश्त नहीं, ये गुंडागर्दी की इंतेहा
- Advertisement -
सिडनी – भारत अस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ी मो. सिराज पर शर्मनाक टिप्पणी की हैं। जानकारी के मुताबिक बाउंड्री के करीब बैठे दर्शकों की एक टोली लगातार सिराज को ब्राउन मंकी और बिग डॉग बोल रही थी। सिराज ने इसकी शिकायत फील्ड अंपायर पॉल राफेल से की। मैच रेफरी और टीवी अंपायर से फील्ड अंपायर ने बातचीत की और फिर पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने 6 दर्शकों को बाहर निकाल दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस घटना पर टीम इंडिया से माफी मांगी है।
भारतीय कैप्टन विराट कोहली ने भी इस शर्मनाक घटना पर अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि नस्लीय गाली बर्दाश्त नहीं है। बाउंड्री लाइन पर बहुत सारी बेहूदा चीजें देखी हैं, पर ये तो गुंडागर्दी वाले बर्ताव का चरम है। मैदान पर यह देखना शर्मनाक है। इस मामले को तुरंत और बेहद गंभीर नजरिए से देखना चाहिए। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से एक बार में ही चीजें दुरुस्त हो जाएंगी।
यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 86वें ओवर की है। सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इसके बाद दर्शकों की ओर से टिप्पणी किए जाने के बाद उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत की। अंपायर ने पुलिस को बुलाया और बाउंड्री रोप के पास के स्टैंड में शिनाख्त की। इसके बाद कुछ लोगों को स्टेडियम से बाहर भी किया गया।
- Advertisement -
अस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कहा- एक्शन लिया जाएगा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि नस्लीय टिप्पणी को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हम इस प्रकार की घटना को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और मामले पर एक्शन जरूर लिया जाएगा।
- Advertisement -
बता दें कि CA ने मामले की जांच के लिए टीम भी गठित की है। इसके साथ न्यू साउथ वेल्स पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने (ICC) ने नस्लीय टिप्पणी वाले मामले की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े –बंगाल में ममता बनर्जी ने की मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा, बिहार में भाजपा ने किया था वादा
- Advertisement -