बड़ी खबर – BJP प्रभारी भूपेंद्र यादव का बड़ा बयान, 14 जनवरी के बाद आरजेडी के विधायक ज्वाइन करेंगे बीजेपी, तेजस्वी में है ताकत तो रोक ले।
- Advertisement -
बिहार – बिहार में विधानसभा चुनाव के 2 महीने बाद भी सियासी तापमान चरम पर हैं। दरअसल बिहार चुनाव के परिणाम में कांटे की टक्कर के बीच जैसे तैसे एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया वहीं महागठबंधन कुछ सीटों की कमी से सरकार बनाने में चूक गए। लेकिन चुनाव परिणाम ने कुछ ऐसा बीज बोया है कि महागठबंधन को अब भी सरकार बनाने की उम्मीद है तो वहीं एनडीए को डर है कि उसके दो चार विधायक यहां का वहां हुआ और सारा खेल बिगड़ जाएगा।
महागठबंधन के मुख्य दल आरजेडी लगातार कह रही हैं कि एनडीए के 20 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं वह कभी भी सरकार को गिरा कर मध्यवधि चुनाव कराने की नौबत ला सकती हैं। वहीं इसके जवाब में बीजेपी भी लगातार महागठबंधन के टूटने को लेकर बयान दे रही हैं।
- Advertisement -
इसी शह मात के बीच एक बार फिर आज बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आरजेडी के टूटने की भविष्यवाणी की हैं। भूपेंद्र यादव का कहना है कि आरजेडी के विधायक लगातार दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। आरजेडी के नेतृत्व में अगर ताकत है तो उन्हें रोक कर दिखाएं। बीजेपी प्रभारी ने यह भी कहा कि खरमास के बाद यानी 14 जनवरी के बाद आरजेडी के कई विधायक टूट कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि बिहार बीजेपी प्रभारी ने ये बात पटना बीजेपी महानगर के कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा था। अपने संबोधन में भूपेंद्र यादव ने आरजेडी को यह भी चुनौती दी थी कि अगर उनके नेतृत्व में क्षमता है तो वह अपने विधायकों को दूसरे दलों में जाने से रोक कर दिखाएं।
वहीं जदयू नेता ललन सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि, भूपेंद्र यादव जिस दिन चाह लेंगे उस दिन आरजेडी का विलय किसी भी दल में हो जाएगा। बता दें कि चुनाव के पहले भी ललन सिंह ने कहा था कि जेडीयू अगर अपना बैरियर खोल दे तो आरजेडी का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।
इसे भी पढ़े –मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले मोदी- 3 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी
- Advertisement -