200 रूपए होगी कोरोना वैक्सीन की कीमत , सरकार ने दिया सीरम इंस्टीट्यूट को वैक्सीन का ऑर्डर
- Advertisement -
नई दिल्ली– ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन कोवीशील्ड (Oxford University and AstraZeneca Covid Vaccine Covishield) की एक डोज की भारत में कीमत 200 रुपये होगी। इसे बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी है। अब सरकार के ऑर्डर से साफ हो चुका कि 16 जनवरी से देश में टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
सरकार ने दिया सीरन इंस्टीट्यूट को वैक्सीन का ऑर्डर
भारत सरकार ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित टीका निर्माता कंपनी एसआईआई को कोवीशील्ड का ऑर्डर भी दे दिया है। देशभर में 16 जनवरी से कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। सीरम प्रॉडक्शन के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है। कोविशील्ड के अलावा सरकार देसी कोवैक्सीन को भी मंजूरी दे चुकी है। कोवैक्सीन को देश की दवा निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की मदद से विकसित की है।
- Advertisement -
16 जनवरी से टीकाकरण, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होने जा रहा है। वैक्सीन को देश के हर जिले तक पहुंचाने और उसकी लाइव ट्रैकिंग के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म कोविन नाम से तैयार किया गया है। कोविन के जरिए ही उन लोगों के रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था है जिन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले कोविन के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा क्योंकि टीका केंद्रों पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नहीं होगी।
- Advertisement -
- Advertisement -