MLC चुनाव के लिए 2 सीटों सपा ने उतारे उम्मीदवार, पढ़े पूरी खबर
- Advertisement -
लखनऊ – यूपी के 12 विधान परिषद सीटों के लिए इलेक्शन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। समाजवादी पार्टी (सपा) के तरफ से पूर्व मंत्री अहमद हसन और राजेंद्र चौधर को प्रत्याशी बनाया गया है। सीटों के लिहाज से बात करे तो सपा के खाते में एक सीट आराम से आ जाएगी, लेकिन दूसरी सीट के लिए उसे मशक्कत करनी पड़ सकती है।
- Advertisement -
दूसरी तरफ बसपा ने भी दो विधान परिषद के फार्म खरीदे हैं। ऐसे में एक सीट के लिए सपा और बसपा में अच्छी खींचतान देखने को मिलेगी। बीजेपी 10 सीटें जीतने की स्थिति में है इसलिए उसने सिर्फ 10 फार्म ही खरीदे हैं यानी 12 में से 11 सीटों में कोई मुकाबला नहीं होगा जबकि एक सीट पर सपा और बसपा आमने-सामने हो सकती है।
- Advertisement -